Mata Vaishno Devi 2025: जय माता दी दोस्तों हमारी यात्रा शुरु होती हे 27 मई 2025 दिल्ली से रात को रेल से हम जम्मू के लिए रबाना हुए इस यात्रा में हम पांच लोगे हे ।
एक मै और मरे स्कूल फ्रेंड राम कुमार गुप्ता, किशोर और इन दोनों के दो दोस्त सोनू और अरुन। अगली सुबहे 09 बजे हम जम्मू पहचे गए और स्टेशन से बहार की और चल दिए ।
जम्मू से कटरा के लिए हमने सरकारी बस ली आप को बता दे बस का किराया ₹ 90 है जम्मू से कटरा की दूरी 44 किलो मीटर हे जोकि बस से 2 घंटे में पूरी हो जाती हे जिसमे 30 मिनिट के लिए बस बीच में होटल चाय नाश्ता के लिए रूकती हे।
कटरा पोहचकर हम निहारिका भवन गए जहां हमने डारमेट्री बेड बुक किया आप को बता दे की डारमेट्री बेड ₹ 150 रूपये में ऊपर और नीचे कटरा और जम्मू में 120 रुपए का मिल जायगा।
फिर हम फर्श होकर यात्रा शुरू कर दी आप को बता दू की यात्रा करे से पहले RFID Card लेना जरुरी है फिर हम आगे बड़े और 3 घंटे में हम गर्भजून गुफा अर्धकुंवारी माता तक पहचे गये जहा हमारे डारमेट्री वेड बुक थे । रात का खाना वही पर खाया और फिर हमने आराम किया।
सुबह 5:00 बजे उठकर हम नाहे बहा हमें गरम पानी की भी सुविधा भी मली अब हम आगे की यात्रा के लिए चल दिये जो कि हम सुबहे 9 बजे तक माता के दरबार में पहुंच गए माता के दर्शन करने के बाद मन बहुत खुश हुआ, हम 11:00 बजे तक भैरव के दर्शन करें और उसके बाद में हम 02 बजे तक सांझीछत पर आ गए वहां हमने प्रसादालय में प्रसाद खाया वापसी के लिए चल दिए।
आराम-आराम से हम शाम तक वापस गर्भ जून पहुंच गए दोस्तों हमने फिर से अपने बेड बुक कराएं जो कि हमें ₹ 150 के लिए दोबारा से और हमने रात वही आराम किया सुबह 4 :00 बजे हम फिर से नीचे के लिए चल दिए 7:00 बजे तक हम कटरा पहुंच गए। और वहां हमने अपनी आगे की यात्रा के लिए प्लान बनाया आज का पूरा दिन हमें शिवखोड़ी जाने का सोचा हमने बस में सीट बुक करी जिस का किराया ₹ 350 प्रति व्यक्ति आया।
सुबह 10:30 की गाड़ी थी और 11:00 बजे बस शिवखोड़ी के लिए निकल गई हमारा पहला पड़ाव नौ देवी मंदिर था दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नौ देवी मंदिर में हमारे एक मित्र के मोबाइल फोन भी चोरी हो गया जब भी आप ऐसी जगह पर जाएं तो अपने फोन और सामान का खासा ध्यान रखें। हम 2:00 बजे तक शिवखोड़ी पहुंच गए और लगभग 1 घंटे की बहा की पैदल यात्रा के बाद आप शिव खोड़ी गुफा में पहुंच गए वहां के दर्शन करें हमने और शाम को 6:00 बजे वापसी के लिए बस में बैठ गए फिर से हमने कटरा में एक रूम लिया जिसका खर्चा ₹ 500 है।
होटल से अगले दिन हमें पटनीटॉप के लिए निकलना था तो हमने अपनी गाड़ी रात को ही बुक कर ले ₹ 3500 में गाड़ी में हुई जिसमें 12 लोग जा सकते थे तो हम पांच जने थे और पांच जने एक फैमिली और हमारे साथी शेयरिंग में चलने के लिए तैयार थे
हम पटनीटॉप के लिए निकल गए और करीब 3 घंटे में पटनीटॉप पहुंच गए हमने अपने बहा साम बाद 4:00 बजे हम वहां से चल दिए वापसी और रास्ते में हमने खाना खाया उसके बाद हम अपने गाड़ी वाले भैया से हमने कहा कि हमें सीधा रेलवे स्टेशन कटरा पर ही उतार दे
क्योंकि उस रात की हमारी वापसी के लिए ट्रेन थी और हम जाकर स्टेशन पर उतर गए हमारी ट्रेन रात के 11:00 बजे की श्रीशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन और हमने स्टेशन पर खाना खाया जिस का खर्चा ₹100 मेंबर का आया तो दोस्तों अगर आप इस तरीके से चलेंगे तो आपका दिल्ली से माता वैष्णो देवी ,शिवखोड़ी ,पटनीटॉप का कुल खर्चा ₹ 5000 से भी नीचे आएगा बाकी का आपकी इच्छा है आप जितना मर्जी खर्च कर सकते हैं उसके कोई रोक-टोक नहीं है।
जानिए कहा कितना खर्चा आया प्रति व्यक्ति
➼ रेल किराया: 900/- (स्लीपर क्लास)
➼ बस और गाड़ी का किराया: 700/-
➼ डारमेट्री रूम 400 /-
➼ खाने पर 1200 /-
➼ प्रसाद 1000/-
➼आदर खर्चा 800
टोटल 5000

