Amarnath Yatra 2025: बम-बम भोले के जयकारों के बीच पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। जम्मू के भगवती नगर से आज सुबह 5 बजे भक्तों का पहला जत्था रवाना हुआ, जिसे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रथम जत्थे में 3500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं, जो बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
3 जुलाई से शुरू हो रही इस पावन यात्रा में श्रद्धालु 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन करेंगे। जत्थे के श्रीनगर ट्रांजिट कैंप पहुंचने के बाद शाम तक बाबा बर्फानी के प्रथम दर्शन संभव होंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। अब तक 3.3 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जबकि 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ऑन-काउंटर पंजीकरण करा चुके हैं। हर दिन 15,000 यात्रियों को पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा की अनुमति दी गई है।
https://x.com/ANI/status/1940186793955270745
यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था इस बार पहले से अधिक कड़ी की गई है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जम्मू से लेकर गुफा तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस बार 581 पैरामिलिट्री कंपनियां तैनात की गई हैं, जिसमें अकेले CRPF की 221 कंपनियां शामिल हैं। साथ ही ITBP, SSB, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं।
यात्रा मार्ग पर हाई-टेक निगरानी कैमरे, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम, ड्रोन, स्नाइपर डॉग्स और बम स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। ट्रांजिट कैंप से आगे बढ़ने से पहले श्रद्धालुओं को कई सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। यह सुनिश्चित किया गया है कि हर श्रद्धालु की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित हो।
श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ 'हर-हर महादेव' के उद्घोष करते हुए बाबा के दर्शन की ओर अग्रसर हैं। उनकी एक ही कामना है—बर्फानी बाबा के पावन दर्शन करके जीवन को धन्य बनाना।


