Delhi के नांगलोई में रह रहे Amit Bhardwaj ने किया कमाल, 16वीं रैंक के साथ I.E.S में हुआ चयन

 

Amit Bhardwaj IES Rank 16
Amit Bhardwaj IES Rank 16

Amit Bhardwaj UPSC IES: संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग सर्विसेज़ (I.E.S.) परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी से 16वीं रैंक प्राप्त कर अमित भारद्वाज ने उल्लेखनीय सफलता हासिल कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें कोटिशः हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी शुभकामनाएँ दे रहे हैं।


बेहद कठिन है UPSC की परीक्षा 


पिछले पांच वर्षों तक UPSC की सबसे कठिन परीक्षाओं को निरंतर चुनौती देना और अंततः अपने मनपसंद विभाग में चयन प्राप्त करना—यह केवल एक परीक्षा उत्तीर्ण करने की कहानी नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन और आत्मसंघर्ष की विजयगाथा है। ऐसे प्रतिभाशाली एवं समर्पित अभ्यर्थी का चयन स्वयं संघ लोक सेवा आयोग के लिए भी गौरव का विषय है।


“बधाई” जैसे शब्द भी अमित भारद्वाज की उपलब्धियों के सामने छोटे प्रतीत होते हैं। बीते पांच वर्षों में भारत सरकार की 10 क्लास–A सेवाओं में, वह भी अनारक्षित वर्ग से चयन, उनकी बौद्धिक क्षमता, अध्ययन की गहराई, निरंतरता और ज्ञान-साधना का सशक्त प्रमाण है। इस स्तर की उपलब्धि के लिए जिस मानसिक दृढ़ता और परिश्रम की आवश्यकता होती है, उसे वही समझ सकता है जिसने यह कठिन मार्ग स्वयं तय किया हो।


Amit Bhardwaj IES Rank 16
Amit Bhardwaj IES Rank 16


ऐसा रहा है सफर 


अमित भारद्वाज की उपलब्धियों की सूची स्वयं में एक प्रेरणास्रोत है। वे HURL, NFL, DRDO, BRO, CPES तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर चयनित हो चुके हैं। वर्तमान में वे ISRO में कार्यरत रहते हुए चंद्रयान मिशन का भी हिस्सा रहे हैं, जो उनके तकनीकी कौशल और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस स्वर्णिम सफलता के मूल में उनके गुरुजनों, मार्गदर्शकों और परिवार का अमूल्य योगदान रहा है।


Amit Bhardwaj IES Rank 16
Amit Bhardwaj IES Rank 16


पिताजी, जिन्होंने इस पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, माताजी, जिनके त्याग और धैर्य ने इस यात्रा को संभव बनाया। साथ ही बड़े भाई, जिनका मार्गदर्शन हर मोड़ पर संबल बनकर खड़ा रहा ये सभी इस सफलता के सच्चे सहभागी हैं।


अमित भारद्वाज की यह उपलब्धि केवल एक चयन नहीं, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो देश की सेवा का सपना देखते हैं। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर, तो कोई भी सेवा और कोई भी शिखर दूर नहीं। एक बार पुनः, अमित भारद्वाज को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक अभिनंदन एवं राष्ट्रसेवा के पथ पर निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ। साथ ही बड़े भाई अमित भारद्वाज का I.E.S में चयन होने पर छोटे भाई कुलदीप शर्मा ने भी दिल से शुभकामनाएँ दीं हैं। 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.