Mata Vaishno Devi Yatra: गर्मी की छुट्टी चल रही चल रही हैं और आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे होंगे जैसे कश्मीर, नैनीताल और शिमला मनाली लेकिन माता वैष्णदेवी के धाम पर अलग ही नजारा होता है यहां आना श्रद्धा भक्ति भाव से जुड़ा हुआ है और बच्चों को नई सनातन धर्म जानकारी मिलती है, बच्चे आस्था की तरफ जुड़ते हैं अगर आप माता वैष्णदेवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आप के लिए है,
कहां रुकना है कहां खाना खाना है कैसे रूम बुक होगा कैसे डॉरमेट्री बुक होगी कैसे रोपवे बुक होगा गर्भ जून के दर्शन कैसे होंगे आपको यह सब संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो पढ़ते रहे.
कटरा माता वैष्णवी के लिए दिल्ली से आपको वंदे भारत और कई अन्य ट्रेन मिल जाएगी और बस अड्डे से बस और प्राइवेट बस भी आपको आसानी से मिल जाएगी स्लीपर बस भी आपको बहुत अच्छे रेट में मिल जाएगा कटरा पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले RAF ID कार्ड लेना होगा जो यात्रा करने का एक परमिट होता है रजिस्ट्रेशन होता है उसके बाद आप फ्रेश हो अपना नाश्ता/ खाना खाये और आप निहारिका भवन में जो साइन बोर्ड का खाने का है वहां भी आप नाश्ता खाना ले सकते हैं रूम और डॉरमेट्री ले सकते हैं ₹120 के एक डॉरमेट्री आपको आसानी से मिल जाएगी रूम भी अवेलेबल रहते है कटरा में रुकने के लिए
सबसे पहले दर्शनी दरवाजे पर चेकिंग और आपका आरएफआईडी कार्ड चेक होता है उसके बाद आपकी यात्रा शुरू होती है आप आगे बढ़ते हैं तो घोड़ा पीथू और अन्य सवारी आपको मिल जाएगी साइन बोर्ड के रेट पर और उससे आगे बाढ़ गंगा जिसे बाल गंगा भी कहा जाता है वह नदी आपको मिलेगी उसके बाद में चरण पदिका का मंदिर दर्शन आप करगे और आगे बढ़ेंगे तो आप पहुंच जाएंगे मां आदकुंवारी के धाम पर जहां माता ने 9महीने रह कर तपस्या करी थी और भैरवनाथ जी का वध किया था आप आरती में बैठने का टिकट लेकर और उसी के द्वारा दर्शन कर सकते हैं
आपको हम सुझाव देना चाहेंगे कि आप बैटरी कार वाले रास्ते से जाएं और जहां घोड़े आदि नहीं चलते हैं अगर आप तो को घोड़ा खच्चर से जाना है तो आप हाथी माथे वाले रास्ते से जाएं
आप बैटरी कार वाले रास्ते से भी जा सकते हैं वहां आपको घोड़ा पिट्टू नहीं मिलेंगे बच्चों के लिए ट्रॉली गाड़ी मिल जाएगी और बैटरी कार भी मिल जाएगी जिसकी बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं https://online.maavaishnodevi.org/ की वेबसाइट से और वहां जाकर भी आपको ऑफलाइन बैटरी कार की टिकट मिल जाएगी जिसका ₹ 350 एक का टिकट है जो 8 km भवन के लिए जाती है और 15 मिनट में आपको भवन उतार देंगे
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। YatraJaankaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।

