Virbhadra Mandir: वीरभद्र मंदिर जहां होती है हर मनोकामना पूरी स्वयं भगवान आकर बताते हैं आपकी समस्या का हल महाराष्ट्र के शिरडी साई धाम से कुछ ही किलोमीटर दूर वीरभद्र महाराज जी का मंदिर स्थित है यहां की महिमा अपरंपार है
यहां पर भक्त दूर-दूर से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आते हैं और अपने आप को आजमाते हैं बाबा वीरभद्र के सामने अपनी समस्या बोलते हैं और वह पथेर गिराकर इशारा करके उसका जवाब देते हैं
वीरभद्र महाराज भगवान शिव का अवतार हैं माना जाता है ये अपने भक्तों को बहुत ही आसानी से जवाब दे देते हैं यहां की मान्यता के अनुसार पंडित जी दो पत्थर रखते हैं पंडित जी द्वारा बताए गए की पत्थर रखकर और पत्थर का गिरना यह संकेत माना जाता है कि आपका काम होने वाला है या नहीं
पिंडी के ऊपर से पत्थर गिरता हे तो सीधे हाथ का पत्थर गिरेगा तो समझो जवाब हां है आपका काम बन जाएगा अगर उल्टे हाथ का पत्थर गिरता है तो भगवान भरोसे है वह काम बनेगा यहां की मानता है और लोग इसी तरीके से अपना जवाब प्राप्त करते हैं यहां के भगवान बाबा भीडभद्र भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं
देखें बाबा वीरभद्र की लाइव वीडियो सवालों का जवाब देते हुए..
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। YatraJaankaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।




