पोहा तो बहुत खाया होगा पर दिल्ली की इन जगह पर मिलता है टेस्टी पोहा
दिल्ली में छोले भटूरे ही नहीं पोहा भी बना हुआ है सुबह के नाश्ते की पहली पसंद
स्वाद पोहा खाना है तो पहुंचें लक्ष्मी नगर के 'जैन पोहा सेंटर'. नजदीकी मेट्रो स्टेशन लक्ष्मी नगर
20 रुपये में स्वादिष्ट पोहा खाना है तो आप राजेंद्र नगर में स्पेशल इंदौरी पोहा वाले के पास जाएं. नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजेंद्र नगर
दुकान सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक खुली रहती है
कनॉट प्लेस में चूल्हा का स्वादिष्ट पोहा काफी फेमस है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक
जनकपुरी में पिंड बलूची का घी से बना पोहा काफी फेमस है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनक पुरी
राजेंद्र प्लेस में छप्पन भोग वाले का पोहा काफी स्वादिष्ट है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस
करोल बाग में पोहा स्टाल के नाम से एक छोटा सा सादा स्टॉल है. ये स्टॉल है शहर के बेहतरीन पोहा को परोसता है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग

