आनंदजी लाजपत नगर: मार्केट में स्थित इस शॉप पर छोले भटूरे का जायका लेने वालों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इनके छोले भटूरों की अलग ही फैन फॉलोइंग है।
बाबा नागपाल कॉर्नरः यह अमर कॉलोनी में स्थित है। यहां के छोले भूटरों का स्वाद लेने के लिए भी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
महक फूड कॉर्नरः कालकाजी में स्थित यह शॉप भी छोले भटूरों के लिए फेमस है। यह 'मसालेदार' भारतीय खाने की लालसा के लिए एक और शानदार जगह है, जहां एक बार विजिट अवश्य बनती है।
शेख सराय रोड मंगलवार बाजार में मिलने वाले छोले भटूरे बहुत ही सुवाद हे बहुत ही काम दाम में आप यहां पर खा सकते हे
गोपाल 56 : यह गोविंदपुर एक्सटेंशन में स्थित है। छोले भटूरों के लिए मशहूर इस शॉप ने 1980 से लोगों के दिल में जगह बना रखी है। छोले भूटरों के अलावा और भी बहुत कुछ खा सकते हैं।






