दिल्ली के राजमा चावल: एक स्वादिष्ट यात्रा..

Rajma Chawal


 01. बाबा नागपाल कॉर्नर: लाजपत नगर मार्केट आप गए होंगे, यहां बाबा नागपाल कॉर्नर में सिर्फ राजमा चावल खाने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। 


02. गोल हट्टी: पुरानी दिल्ली स्थित इस शॉप में राजमा चावल कुल्लड़ में परोसे जाते हैं। दिल्ली-6 की संकरी गलियों में आएं तो एक बार इसका स्वाद अवश्य लेना। 


03. चाचे दी हट्टी: कमला नगर मार्केट स्थित इस दुकान में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। हरे पुदीने की चटनी, प्याज और रायते के साथ यहां के राजमा-चावल बेहद पसंद आएंगे।


04. जैन चावल वाले: दिल्ली के कनॉट प्लेस में यह शॉप भी राजमा चावल के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां के कड़ी चावल भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं। 


05. काके के राजमा चावल: यह शॉप 21 साल से है। राजमा चावल के अलावा यहां के कड़ी चावल भी खासे फेमस हैं। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास यहां हर वक्त भीड़ रहती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.